नई दिल्ली: अब दिव्यांगजन (PwDs) अपनी शिकायतें आसानी से मुख्य आयुक्त, दिव्यांगजन (CCPD) के कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने QR कोड सुविधा शुरू की है।
QR कोड स्कैन करने पर सीधे CCPD कोर्ट और CCPD वेबसाइट से जुड़ा जा सकता है। इसके माध्यम से दिव्यांगजन तेज़ी और पारदर्शिता के साथ शिकायत दर्ज कर सकते हैं। https://ccpd.nic.in और https://ccpdcourt.gov.in पोर्टल पर जाकर RPwD अधिनियम 2016 से जुड़े अधिकारों, पहुंच, भेदभाव और शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज कराया जा सकता है।
बिहार सरकार के पूर्व दिव्यांगजन आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा:
“QR कोड आधारित यह प्रणाली दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो न्याय तक आसान पहुंच और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।”
यह महत्वपूर्ण जानकारी डॉ. शिवाजी कुमार द्वारा दिव्यांगजन हित में जनसामान्य तक पहुँचाई जा रही है। शिकायत या जानकारी हेतु दिव्यांगजन ccpd@nic.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।