सशक्त संगठन, सक्षम समाज: दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राज्य स्तरीय मंथन बैठक”

03 अगस्त 2025 को पटना स्थित राज महल रिज़ॉर्ट बैंक्वेट हॉल में बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ (BAPWD) द्वारा “दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण” विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय मंथन बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नीतिगत संवाद को मजबूती देना, संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना तथा राजनीतिक विमर्श में दिव्यांगजनों की भागीदारी को बढ़ाना था।

मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति के साथ, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्य और प्रमंडलीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए संगठन की दिशा, नीति और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में लिए गए संकल्प — जैसे प्रत्येक जिले में सक्रिय इकाई का गठन, प्रशिक्षण तंत्र की स्थापना, और योजनाओं की बेहतर पहुँच — दिव्यांगजनों को सम्मान, अधिकार एवं आत्मनिर्भरता प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top