💻 300+ प्रतिभागियों के साथ BAPwD की विशेष ऑनलाइन बैठक सफलतापूर्वक संपन्न
दिनांक 27 जुलाई 2025 (रविवार) को BAPwD द्वारा Google Meet के माध्यम से आयोजित विशेष वर्चुअल बैठक में राज्यभर के 300 से अधिक दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इस ऐतिहासिक बैठक का सफल संचालन विश्वस्तरीय दिव्यांगजन एक्टिविस्ट डॉ. शिवाजी कुमार के मार्गदर्शन में हुआ।
बैठक का प्रमुख विषय था –
“आसन्न विधानसभा चुनाव में दिव्यांगजनों की भूमिका”
इस पर गहन विचार-विमर्श हुआ तथा सुझाव साझा किए गए।