कोचेस, वॉलंटियर्स एवं पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन


पटना, 24 अगस्त 2025:
बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन (BPSA) द्वारा दिव्य कला मेला, गांधी मैदान, पटना (गेट न-08) पर एक दिवसीय कोचेस, वॉलंटियर्स एवं पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. शिवाजी कुमार (अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं बिहार स्पेशल ओलंपिक्स) रहे।
कार्यक्रम में विशेष सहभागिता श्री संदीप कुमार (सचिव, BPSA), श्री शैलेश कुमार (राष्ट्रीय पैरा मेडल विजेता – व्हीलचेयर इवेंट), श्री राहुल दयाल (व्हीलचेयर रग्बी मेडल विजेता एवं बिहार टीम के कप्तान), सुश्री विद्या माला एवं सुश्री राधा कुमारी (राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी मेडल विजेता), डॉ. तल्हा (Special Olympics Healthy Athletes) तथा श्री लक्ष्मीकांत सहाय (सचिव, समर्पण स्पेशल स्कूल), कुंदन कुमार पाण्डेय – स्टेट कोर्डिनेटर – दिव्यांग खेल – कूद, श्री रवि जी, तुलसी कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, अंजलि, ममता भारती एवं मास्टर ट्रैनर्स ने की।

इस कार्यशाला में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इसका लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पैरा स्पोर्ट्स कोचेस, वॉलंटियर्स एवं अभिभावकों को प्रशिक्षण देकर खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास एवं भविष्य की खेल संभावनाओं को सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी बताया और BPSA द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

— बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन (BPSA)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top