दिवंगत स्वर्गीय श्री केशरी किशोर जी के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

🌹 श्रद्धांजलि 🌹
दिनांक: 29 जून 2025

आज दिनांक 29 जून 2025 को डॉ. शिवाजी कुमार – पूर्व आयुक्त, दिव्यांगजन सशक्तिकरण (सामाजिक कल्याण विभाग, बिहार सरकार) एवं संरक्षक, अखिल भारतीय दिव्यांगजन संघ (AIA-PWD एवं BAPwD) – ने पटना सिटी स्थित गुरहट्टा में दिवंगत स्वर्गीय श्री केशरी किशोर जी के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ. शिवाजी कुमार ने स्व. किशोर जी की पावन स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार से मुलाकात की, जिसमें उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नेहा किशोर, ज्येष्ठ पुत्री सुश्री निहारिका किशोर, कनिष्ठ पुत्री सुश्री कशिश किशोर, ज्येष्ठ पुत्र मास्टर हेम राज, एवं कनिष्ठ पुत्र मास्टर शोभ राज सम्मिलित रहे।

स्व. केशरी किशोर जी BAPwD के समर्पित वरिष्ठ सदस्य एवं पटना सिटी अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष रहे। दिव्यांगजनों के हित में उनका कार्य एवं संघर्ष सदा स्मरणीय रहेगा।

वे एक कर्मठ नेता, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता और दिव्यांग समुदाय के दृढ़ प्रहरी थे। उनके योगदान को न केवल पटना सिटी, बल्कि समस्त बिहार व राष्ट्रव्यापी BAPwD परिवार हमेशा आदर के साथ स्मरण करेगा।

इस अवसर पर डॉ. शिवाजी कुमार ने BAPwD की ओर से शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए यह आश्वासन भी दिया कि –
“BAPwD परिवार इस कठिन समय में पूरी तरह से आपके साथ है। भविष्य में यदि शिक्षा, सशक्तिकरण अथवा पुनर्वास से जुड़ी किसी भी प्रकार की आवश्यकता या समस्या उत्पन्न होती है, तो हम सब एकजुट होकर आपके साथ खड़े रहेंगे। यह हमारा पारिवारिक उत्तरदायित्व है।”

BAPwD के 7 लाख से अधिक सदस्यों की ओर से हम उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करें।

ॐ शांति 🕊

डॉ. शिवाजी कुमार
संरक्षक, AIA-PWD / BAPwD
एवं समस्त कार्यकारिणी परिवार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top