✨ BAPwD संघ की टीम ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी, जमुई से की शिष्टाचार मुलाकात

✨ BAPwD संघ की टीम ने जिलाधिकारी जमुई एवं अनुमंडलाधिकारी से की शिष्टाचार मुलाकात

दिनांक: 21 जुलाई 2025 (सोमवार)बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटी (BAPwD) की जिला स्तरीय टीम ने आज अनुमंडलाधिकारी, जमुई से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में दिव्यांगजनों की समस्याओं को एक घंटे तक सुना गया एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को यथासंभव सहयोग देने के निर्देश दिए गए।

BAPwD के जिलाध्यक्ष श्री संतोष कुमार पांडे द्वारा त्रैमासिक बैठक हेतु एक औपचारिक अनुरोध-पत्र सौंपा गया, जिस पर अनुमंडलाधिकारी ने 10 दिन के भीतर बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया।

तत्पश्चात टीम ने जिलाधिकारी, जमुई से भी भेंट की और जिलाध्यक्ष श्री संतोष पांडे ने उन्हें भी बैठक के लिए पत्र सौंपा। जिलाधिकारी महोदय ने 15 दिनों के भीतर बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया और कहा कि: “आप सभी किसी भी समस्या को लेकर हमसे मिलते रहिए, हम पूरा सहयोग देंगे।”

उपस्थित प्रमुख सदस्य: डीपीओ अयोध्या प्रसाद राव, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष अरुण विश्वकर्मा, दौलतपुर निवासी रामनरेश मंडल, विनय कुमार सिंह, चुन्नी देवी, भूषण मंडल आदि।

👉 दिव्यांगजन की आवाज़ – BAPwD आपके साथ

1 thought on “✨ BAPwD संघ की टीम ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी, जमुई से की शिष्टाचार मुलाकात”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top